तीसरी लहर से निपटने के लिए मुंबई के जंबो सेंटर में हो रही तैयारी

मुंबई के बीकेसी जंबो सेंटर के अंदर कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी चल रही है. इसके अंदर बच्चों के लिए नया वॉर्ड तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चों के लिए 100 बेड का कोविड वॉर्ड को तैयार किया गया है. दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर में अंदेशा लगाया गया है कि इस लहर में बच्चें प्रभावित हो सकते हैं.

from Videos https://ift.tt/3q6GkMH

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे