सिटी एक्सप्रेस : मुंबई में शुरू हुई स्कूलों की पढ़ाई, लेकिन शिक्षक परेशान
मुंबई में सोमवार से स्कूलों को शुरू कर दिया गया है. बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन की जा रही है. लेकिन शिक्षकों को स्कूल आने को कहा गया है. हालांकि उन्हें लोकल में जाने की अनुमति नहीं है. जिसके वजह से इन शिक्षकों की परेशानी काफी बढ़ गई है. शिक्षकों का ये भी कहना है कि अगर इसका कोई निर्णय जल्दी नहीं लिया गया, तो कक्षा 10 के जो नतीजे आने हैं, उसमें देरी हो सकती है.
from Videos https://ift.tt/3wD9EN8
from Videos https://ift.tt/3wD9EN8
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి