गाजियाबाद : बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में सपा नेता गिरफ्तार

गाजियाबाद के लोनी में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने के मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी नेता उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सपा नेता ने इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. लोनी के स्थानीय सपा नेता उम्मेद पहलवान को पुलिस ने दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है. फरार होने के बाद वो पहले बुलंदशहर और फिर दिल्ली में छिपता रहा, लेकिन शनिवार को गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच ने उसका पीछा कर हाथापाई के बाद पकड़ा. पुलिस के मुताबिक, उस पर गंभीर आरोप हैं. लोनी में 5 जून को बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई की और दाढ़ी काटी गई, फिर 7 जून को उम्मेद पहलवान ने पीड़ित बुज़ुर्ग को साथ बिठाकर फेसबुक लाइव किया. आरोप है कि इसी फेसबुक लाइव में उम्मेद ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. पुलिस ने मारपीट के मामले में 10वें आरोपी पोली को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ना सिर्फ ट्विटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है बल्कि नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए भी कहा है.

from Videos https://ift.tt/3wG17sM

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे